तेरी गलियों में आने जाने से मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स - Teri Galiyo Me Ane Jane Se Mere Banke Bihari Bhajan Lyrics
तेरी गलियों में आने जाने से मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स तेरी गलियों में आने जाने से, दुश्मनी हो गई जमाने से मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम शोके दीदार दे रहा है सदा, मिलने आ जा किसी बहाने से दुश्मनी हो गई जमाने से तेरी गलियों में आने जाने से दुश्मनी हो गई जमाने से मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम फैल जाता है खुशबुओ की तरह इश्क छुपता नही छुपाने से दुश्मनी हो गई जमाने से तेरी गलियों में आने जाने से दुश्मनी हो गई जमाने से मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम तेरी गलियों में आने जाने से दुश्मनी हो गई जमाने से इनके कदमो मे सर झुकाने से दोस्ती हो गई जमाने से तेरी गलियों में आने जाने से दुश्मनी हो गई जमाने से मेरे बाँके बिहारे मेरे बाँके सनम ऐसे ही सुन्दर भजन आप निचे दी गयी सूचि में देख सखते है गणेश जी के भजन विट्ठलाचे अभंग मराठी राधा कृष्ण के भजन कृष्णाच्या गवळणी मराठी शिव जी के भजन गुरुदेव के भजन माता रानी के भजन दादाजी धुनिवाले के भजन साईं बाबा के भजन देश भक्ति गीत राम जी के भजन फ़िल्मी तर्ज पर भजन हनुमान जी के भजन बधाई गीत...